रायपुर, 20 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ व्यापम (CG Vyapam) ने आबकारी आरक्षक (Excise Constable) भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। यह परीक्षा 27 जुलाई 2025 को आयोजित की गई थी। इस भर्ती के तहत 200 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
आबकारी आरक्षक परीक्षा (ABA25) का रिज़ल्ट एवं मेरिट लिस्ट 19 सितंबर 2025 को जारी की गई है, जिसे अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 04 जून से 27 जून 2025 तक चली थी।
ऐसे करें CG Excise Constable Exam Result 2025 डाउनलोड
सबसे पहले नीचे दिए गए रिज़ल्ट लिंक पर क्लिक करें।
व्यापम का लॉगिन पेज खुलेगा।
अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें।
डैशबोर्ड पर "Result" का विकल्प दिखाई देगा।
उस पर क्लिक करें और अपना रिज़ल्ट डाउनलोड करें।