भैसमा महाविद्यालय का रजत जयंती समारोह बना शिक्षा और संस्कृति का संगम


9 से 12 सितंबर तक हुआ भव्य आयोजन, पूर्व छात्रों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक ने की शिरकत

 


कोरबा, 14 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। भैसमा स्वर्गीय प्यारेलाल कंवर शासकीय महाविद्यालय भैसमा में रजत जयंती समारोह 9 से 12 सितंबर तक उत्साह और उमंग के बीच भव्य रूप से संपन्न हुआ। चार दिवसीय इस आयोजन में शैक्षणिक, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों की विविधता देखने को मिली। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए महाविद्यालय स्तर पर विशेष समिति का गठन किया गया था, जिसमें नोडल अधिकारी के रूप में डॉ. के.एल. टंडन और सहायक नोडल के रूप में डॉ. जे.एल. चौहान ने जिम्मेदारी निभाई। संयोजक मंडल में डॉ. अर्चना दीवान, डॉ. आर. बरेठ, डॉ. के. कौशिक और आर. कंवर शामिल रहे। वहीं, श्वेता शुक्ला, डॉ. अनुराधा तिर्की, पी.के. लहरे, जितेंद्र कंवर, दीपेश कुमार, के. टोप्पो, रविंद्र ध्रुव, डॉ. नंदनी सोनी, त्रिवेणी सिंह और अजय प्रकाश समिति के सक्रिय सदस्य रहे।



पहला दिन: पूर्व छात्रों का मिलन समारोह:


रजत जयंती समारोह का आगाज एलुमिनि मीट से हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए और महाविद्यालय के सुनहरे इतिहास को याद किया। कार्यक्रम में अजय कंवर, मनीष यादव, योगेश कंवर मृत्युजंय, मोनिका पाटले समेत बड़ी संख्या में पूर्व छात्र उपस्थित हुए। इस दौरान संस्थान के उत्थान में पूर्व छात्रों की भूमिका और भावी योजनाओं पर भी चर्चा हुई।



दूसरा दिन: ‘विकसित छत्तीसगढ़’ पर संगोष्ठी:


दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण था “विकसित छत्तीसगढ़” विषय पर संगोष्ठी एवं परिचर्चा। इस अवसर पर आबकारी एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ जिला पंचायत सदस्य सावित्री-अजय कंवर, प्रख्यात साहित्यकार मंगत रविंदर तथा क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी विचार साझा किए। चर्चा में राज्य की प्रगति, शिक्षा, रोजगार और ग्रामीण विकास पर सार्थक विचार-विमर्श हुआ।



तीसरा दिन: बौद्धिक प्रतियोगिताओं में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा:


तीसरे दिन महाविद्यालय परिसर में क्विज, भाषण प्रतियोगिता और समूह चर्चा का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुष्मिता-कमलेश अनंत, एलआईसी से मनोज गुप्ता, जेबीडी कॉलेज के डॉ. आदिले और पूर्व प्राध्यापक जे.आर. खैरवार बतौर अतिथि मौजूद रहे।


चौथा दिन: सामाजिक सरोकार से जुड़ी गतिविधियाँ:


रजत जयंती समारोह के अंतिम दिन राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई की ओर से “रजत जयंती तक का सफर” विषय पर नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता और परिचर्चा आयोजित की गई। इसके साथ ही गोद ग्राम में जनजागरूकता रैली निकाली गई, जिसका नेतृत्व स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत भैसमा के सरपंच संजय सिंह कंवर विशेष रूप से उपस्थित रहे।



समारोह का समापन और गौरवगाथा:


चार दिवसीय इस आयोजन की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. साधना खरे ने की। मंच संचालन डॉ. अर्चना दीवान ने कुशलता से किया। पूरे कार्यक्रम में शिक्षकों, विद्यार्थियों, पूर्व छात्रों और गणमान्य अतिथियों की सक्रिय भागीदारी रही। रजत जयंती समारोह महाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास, शिक्षा-संस्कृति के विकास और सामाजिक मूल्यों के संवर्धन का सजीव प्रतीक बनकर उभरा।