कोरबा, 15 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। मिनीमाता बांगो बांध में लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए अब बांध प्रबंधन ने अलर्ट जारी किया है। कार्यपालन अभियंता, बांगो बांध ने जानकारी दी कि आज सोमवार, 15 सितंबर 2025 को दोपहर 3:00 बजे तक बांध का जलस्तर 358.00 मीटर तक पहुंच गया है। फिलहाल बांध में कुल जलभराव 90.12 प्रतिशत हो चुका है।
उन्होंने बताया कि बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश और कैचमेंट क्षेत्र से बड़ी मात्रा में आ रही जलधारा की वजह से जलस्तर में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है। यदि जलस्तर बढ़ते हुए 92 प्रतिशत की सीमा पार करता है या नदी-नालों से पानी का प्रवाह और तेज हो जाता है, तो सुरक्षा कारणों से मिनीमाता बांगो बांध के जलद्वार (गेट) किसी भी समय खोले जा सकते हैं।
बांध प्रबंधन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। विशेष रूप से निचले क्षेत्रों और नदी किनारे बसे गांवों के निवासियों को सावधानी बरतने और प्रशासन द्वारा जारी किए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है। वहीं जल संसाधन विभाग की टीमें लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं और मौसम विभाग से प्राप्त पूर्वानुमान के आधार पर आगे की कार्ययोजना तैयार की जा रही है।
मिनीमाता बांगो बांध प्रदेश के प्रमुख जलाशयों में से एक है, जो सिंचाई और बिजली उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। मानसून के दौरान इस बांध का जलस्तर हर वर्ष बढ़ता है, लेकिन इस साल बारिश सामान्य से अधिक होने की वजह से जलभराव तेजी से बढ़ रहा है।