ट्रांसफार्मर लगने के साथ ही गाँव के लोगों को बिजली की समस्या से बड़ी राहत मिली है। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित रहती थी, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
जनपद प्रतिनिधि चंद्रकान्ता कृष्णा राजपूत और उनके सदस्य लगातार अपने उरगा क्षेत्र की जनता की समस्याओं के जल्द से जल्द निराकरण के लिए खड़ी उतर रही हैं। उनकी इस पहल से अब यह समस्या दूर होने लगी है।
स्थानीय लोगों ने उनके प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस प्रयास से क्षेत्र की आम जनता में हर्ष का माहौल है।