कोरबा, 22 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। जिले के कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज अंतर्गत ग्राम तनेरा में रविवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। जंगल से लकड़ी लेकर लौट रहे 45 वर्षीय घन सिंह गोंड़ पिता मोहन सिंह पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया। अचानक सामने आए दंतैल हाथी ने उन पर धावा बोला और पैरों तले कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झुंड से बिछड़ा हाथी बेहद उग्र था। ग्रामीणों ने जान बचाने की कोशिश की, लेकिन घन सिंह हमले का शिकार बन गए। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
सूचना पाकर वन विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुँची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों को तात्कालिक सहायता प्रदान करने की बात कही गई है।
ज्ञात हो कि इन दिनों जलके व तनेरा जंगलों में लगभग 54 हाथियों का दल सक्रिय है, जो लगातार ग्रामीण इलाकों में नुकसान पहुँचा रहा है। फसलें और घर भी हाथियों के उत्पात से प्रभावित हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से हाथियों को नियंत्रित करने तथा सुरक्षा के ठोस इंतजाम करने की मांग की है। वहीं, विभाग ने ग्रामीणों से जंगल की ओर अकेले न जाने और सावधानी बरतने की अपील की है।
घन सिंह गोंड़ अपने परिवार के मुखिया थे। उनके निधन से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।