रायपुर, 19 सितम्बर 2025 ( नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों में फेरबदल किया है। हाल ही में बने नए मंत्रियों को देखते हुए यह बदलाव किया गया है। इस क्रम में छह मंत्रियों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जारी सूची के अनुसार अब उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा दुर्ग, बालोद, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री होंगे। वहीं श्याम बिहारी जायसवाल को बलौदा बाजार-भाटापारा का प्रभार दिया गया है। लक्ष्मी राजवाड़े को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की जिम्मेदारी मिली है।
इसके अलावा नए मंत्री गजेंद्र यादव को राजनंदगांव और गुरु खुशवंत साहेब को सक्ति जिले का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया गया है। वहीं राजेश अग्रवाल को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का प्रभार सौंपा गया है।