कोरबा 09 जनवरी 2026 (नवचेतना न्यूज छत्तीसगढ़)। जिले से इस समय एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले में डायल 112 में तैनात एक चालक पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि डायल 112 वाहन का चालक अपने चार साथियों के साथ एसईसीएल कॉलोनी के एक मकान में पहुंचा, जहां उन्होंने एक युवती को बुलाकर उसके साथ दरिंदगी की। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता को तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं सिविल लाइन थाना पुलिस ने अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार इस मामले में शामिल पांच आरोपियों में से दो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जबकि तीन आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
