कोरबा 15 जनवरी 2026 (नवचेतना न्यूज छत्तीसगढ़)। बरबसपुर हाईवे मार्ग पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया। जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक गणपत उरगा स्थित बजरंग राइस मिल से धान खाली कर लौट रहा था। इसी दौरान चालक से मार्ग चयन में गलती हो गई।
चालक द्वारा गलत मार्ग चुने जाने के बाद ट्रक को मोड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन संतुलन बिगड़ने से वाहन सड़क किनारे नीचे उतर गया। चालक गणपत के अनुसार, उसे हटी मार्ग की ओर जाना था, लेकिन गलती से वह बरबसपुर–बालको रोड की ओर आ गया, जिससे यह हादसा हुआ।
सौभाग्यवश इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और चालक पूरी तरह सुरक्षित है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का नंबर CG 13 W 0911 बताया गया है। गनीमत रही कि ट्रक के नीचे उतरने के दौरान कोई अन्य वाहन उसकी चपेट में नहीं आया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
