SAKTI: जिले में टीबी मरीजों को मिल रहा पोषण आहार का लाभ

 


सक्ती, 15 जनवरी 2026 (नवचेतना न्यूज छत्तीसगढ़)। जिला सक्ति में टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन एवं सतत प्रयासों से टीबी मरीजों के लिए पोषण आहार की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में आज विकासखंड मालखरौदा में 24 टीबी मरीजों को फूड बास्केट का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उपचार के दौरान मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार लाना तथा उन्हें आवश्यक पोषण सहयोग प्रदान करना है, जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता सुदृढ़ हो सके।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नियमित पोषण सहायता से टीबी उपचार की सफलता दर में उल्लेखनीय वृद्धि होती है। इस पहल से मरीजों को न केवल पोषण लाभ मिल रहा है, बल्कि जिले में टीबी उन्मूलन अभियान को भी मजबूती मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगे भी ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद टीबी मरीजों तक पोषण आहार का लाभ पहुंचाया जा सके और एक स्वस्थ समाज की दिशा में ठोस कदम उठाया जा सके।