कोरबा, 26 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। कोल इंडिया के कोयला मजदूरों के लिए इस साल खुशखबरी लेकर आई है। उन्हें सालाना बोनस के रूप में 1 लाख 3 हजार रुपये दिए जाएंगे। इस संबंध में जानकारी एटक नेता एवं मानकीकरण समिति के सदस्य कामरेड हरिद्वार सिंह ने साझा की।
25 सितम्बर को कोलकाता में हुई स्टैंडर्डाइजेशन कमेटी की बैठक में बोनस को लेकर लंबी चर्चा के बाद सभी पक्षों की सहमति से यह फैसला लिया गया। बैठक के दौरान मतभेद भी सामने आए और कुछ समय के लिए कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी, लेकिन अंततः 1.03 लाख रुपये बोनस पर समझौता हुआ।
पिछले साल की तुलना में इस बार 9,250 रुपये की अतिरिक्त बढ़ोतरी की गई है। यूनियनों ने जहां 1.50 लाख रुपये बोनस की मांग रखी थी, वहीं इंटक और एचएमएस ने बैठक में कड़ा रुख अपनाया। इसके बावजूद सहमति 1.03 लाख रुपये पर बनी।कामरेड हरिद्वार सिंह ने बताया कि बोनस का भुगतान दुर्गा पूजा से पहले कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने सभी कोयला मजदूरों को पर्व की शुभकामनाएं दीं।