कोरबा: मंत्री लखनलाल देवांगन से कन्नौजिया राठौर समाज की नवीन कार्यकारिणी ने की सौजन्य भेंट

 



कोरबा,22 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के श्रम वाणिज्य एवं आबकारी मंत्री श्री लखनलाल देवांगन से आज उनके कोरबा स्थित आवास पर कन्नौजिया राठौर समाज की नवीन कार्यकारिणी ने सौजन्य मुलाकात की।


इस अवसर पर माननीय मंत्री जी ने कन्नौजिया राठौर समाज परिवार का आभार व्यक्त करते हुए समाज के प्रति स्नेह प्रकट किया और हर स्तर पर मदद व सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहने का भरोसा दिलाया।



नवीन कार्यकारिणी की ओर से अध्यक्ष श्री सीताराम राठौर, सचिव श्री हरीश कुमार राठौर, कोषाध्यक्ष श्री छबिराम राठौर सहित श्री विजय कुमार राठौर, त्रिभुवन राठौर, चेतन कुमार राठौर, महेंद्र राठौर, रामखिलावन राठौर, अशोक कुमार राठौर एवं संजय राठौर उपस्थित रहे।