बच्चों का पार्क बना कचरे का अड्डा, वार्ड 40 में स्वच्छता अभियान पर उठ रहे सवाल

 



कोरबा, 23 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 40 भदरापारा (पाड़ीमार) में स्थित बच्चों का पार्क अब कचरे के ढेर में तब्दील हो चुका है। आंगनबाड़ी क्रमांक 02 के पास पूर्व पार्षद द्वारा बच्चों के खेलने और उनके व्यायाम के लिए यह पार्क बनवाया गया था, लेकिन आज इसकी स्थिति बेहद खराब है।


पार्क में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि इसी इलाके में शासकीय प्राथमिक आयुर्वेद अस्पताल और एक शासकीय स्कूल भी स्थित है। कचरे से उठ रही बदबू और गंदगी से न सिर्फ वहां पढ़ने वाले बच्चों व शिक्षकों को परेशानी हो रही है, बल्कि आसपास रहने वाले लोग भी प्रभावित हो रहे हैं।


गौरतलब है कि जहां एक ओर निगम क्षेत्र में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर वार्ड क्रमांक 40 के पार्षद रजत प्रसाद खूंटे इस अभियान में कोई विशेष रुचि नहीं ले रहे हैं। नतीजा यह है कि भदरापारा क्षेत्र में नालियों से लेकर सार्वजनिक स्थलों तक गंदगी फैली हुई है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि जल्द ही निगम प्रशासन ध्यान नहीं देगा तो यह गंदगी स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याओं को जन्म दे सकती है। लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों से तत्काल सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।