कोरबा,22 सितम्बर 2025(नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कोरबा विधायक जय सिंह अग्रवाल ने सोमवार को बालको चिकित्सालय पहुँचकर पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता बनवारी लाल अग्रवाल से भेंट की। इस दौरान उन्होंने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
गौरतलब है कि बनवारी लाल अग्रवाल पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य संबंधी समस्या के चलते उपचाररत हैं। चिकित्सकों की देखरेख में उनकी स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। परिजनों के अनुसार अब वे पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं और धीरे-धीरे स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
अस्पताल में हालचाल लेने पहुँचे जय सिंह अग्रवाल ने परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि पूरा कांग्रेस परिवार इस कठिन समय में उनके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि “बनवारी लाल अग्रवाल ने हमेशा जनता की सेवा को ही अपनी प्राथमिकता बनाया है और वे प्रदेश की राजनीति में एक मजबूत स्तंभ रहे हैं। उनके स्वस्थ होने से न केवल परिवार, बल्कि क्षेत्रवासियों और कार्यकर्ताओं में भी प्रसन्नता होगी।”