30 दिन से हड़ताल पर डटे एनएचएम कर्मियों पर सरकार का बड़ा एक्शन, 106 की सेवा समाप्त


 


बलौदाबाजार-भाटापारा,18 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़) जिले में लंबे समय से जारी एनएचएम स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल अब टकराव के दौर में पहुंच गई है। स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया के निर्देश पर जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने कड़ा कदम उठाते हुए 106 कर्मियों को सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया।



बर्खास्तगी की खबर मिलते ही धरना स्थल पर मौजूद कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज़ कर्मियों ने आदेश की प्रतियां जलाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई हो सकती है।


उधर, एनएचएम कर्मियों ने साफ कह दिया है कि वे किसी भी दबाव में झुकने वाले नहीं हैं और हड़ताल हर हाल में जारी रहेगी। गौरतलब है कि जिले के कुल 421 स्वास्थ्य कर्मी 18 अगस्त से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं।