कोरबा,12 सितम्बर 2025(नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। जिले के नगर निगम क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 35 के रिस्दी चौक बाईपास मुख्य मार्ग पर शराब दुकान खोलने के प्रस्ताव को लेकर क्षेत्रवासियों में नाराजगी तेज हो गई है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने आबकारी विभाग को ज्ञापन सौंपकर दुकान को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की।
वार्ड 35 के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अजय कुमार सिंह गोंड ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा रामपुर स्थित शराब दुकान को स्थानांतरित कर रिस्दी चौक के पास खोलने की योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित स्थान के पास कबीर पंथियों का मंदिर और मेडिकल कॉलेज स्थित है। ऐसे में शराब दुकान खुलने से न सिर्फ माहौल प्रभावित होगा बल्कि छात्र-छात्राओं और आम नागरिकों को भी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
भाजपा कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर ने कहा कि शराब दुकान के लिए चयनित स्थान मुख्य मार्ग से सटा हुआ है, जबकि आबकारी अधिनियम के अनुसार मुख्य मार्ग से 100 मीटर के अंदर शराब दुकान खोली जा सकती। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देता तो आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
इस बीच जिला आबकारी अधिकारी आशा सिंह ने बताया कि रिस्दी चौक के पास शराब की दुकान के विरोध में जनप्रतिनिधियों का ज्ञापन मिला है। इस मामले पर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर प्रस्तावित दुकान को स्थानांतरित करने पर विचार किया जाएगा।
गौरतलब है कि कोरबा जिले में शराब दुकानों से औसतन 1 करोड़ 20 लाख रुपये से अधिक की मासिक बिक्री होती है, जिससे शासन को बड़ा राजस्व प्राप्त होता है। प्रशासन का प्रयास रहता है कि दुकानें शहर से सटे इलाकों में संचालित रहें। हालांकि, स्थानीय निवासियों का कहना है कि ऐसे प्रस्तावों से क्षेत्र का सामाजिक और शैक्षणिक वातावरण प्रभावित हो रहा है।
ज्ञापन सौंपने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अजय सिंह गोंड, प्रकाश अग्रवाल, गिरधारी साहू, संजय बारेठ, श्रीधर द्विवेदी समेत बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।