कोरबा,12 सितम्बर 2025(नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। हिन्दुत्व की लड़ाई में मुखर आवाज़ उठाने वाले हैदराबाद गोशमहल के विधायक टी. राजा सिंह 21 सितंबर को कोरबा पहुंचेंगे। वे घंटाघर स्थित ओपन थिएटर में आयोजित एक विशाल सभा को संबोधित करेंगे।
विश्व हिंदू परिषद (VHP) के विभाग मंत्री विजय कुमार राठौर ने बताया कि यह कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। सभा का उद्देश्य प्रदेश में बढ़ते धर्मांतरण और लव जिहाद जैसे मामलों के खिलाफ जनजागरण करना है।
ठोस कानून बनाने की मांग:
सभा के माध्यम से संगठन छत्तीसगढ़ में भी मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तरप्रदेश की तरह धर्मांतरण और लव जिहाद के खिलाफ कड़े कानून बनाए जाने की मांग करेगा। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि समाज में हिन्दू संस्कृति और परंपराओं की रक्षा के लिए यह कानून अत्यंत आवश्यक है।
लोगों से भारी संख्या में शामिल होने की अपील:
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हिन्दू समाज से अधिक से अधिक संख्या में 21 सितंबर को कोरबा के घंटाघर स्थित ओपन थिएटर में पहुंचने का आवाहन किया है। उनका कहना है कि हिन्दुत्व की इस लड़ाई को सफल बनाने में हर व्यक्ति की भागीदारी ज़रूरी है।