कोरबा, 18 सितंबर 2025( नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। सिख पंथ के नवें गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी शताब्दी के पावन अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय पवित्र धार्मिक यात्रा "हिंद दी चादर" का आज कोरबा आगमन हुआ। यह ऐतिहासिक नगर कीर्तन यात्रा 21 अगस्त को असम के गुरुद्वारा डुमरी साहिब से प्रारंभ हुई थी और कई राज्यों से होते हुए कोरबा पहुंची।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गोपाल मोदी ने नगर कीर्तन में सम्मिलित होकर गुरु ग्रंथ साहिब के दरबार में माथा टेक श्रद्धा व्यक्त की और जिले की खुशहाली के लिए अरदास की।
नगर कीर्तन में भाजपा की उपाध्यक्ष श्रीमती कमला बरेठ, महामंत्री अजय विश्वकर्मा, मंत्री सतीश झा, मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और सिख समाज के श्रद्धालु मौजूद रहे।