बालको नगर के कॉफी पॉइंट रोड़ पर बड़ा सड़क हादसा, 30 फीट गहरी खाई में गिरी कार, चार लोग बाल-बाल बचे

 




कोरबा, 13 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)।जिले के बालको नगर क्षेत्र में शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। यह हादसा बालको मुख्य मार्ग पर सुबह लगभग 6 बजे के आसपास हुआ, जब एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित करीब 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।


मिली जानकारी के अनुसार यह कार बलौदा जिले के एक परिवार की थी, जो अपने परिजनों के साथ घूमने के उद्देश्य से कोरबा आया हुआ था। परिवार ने कोरबा शहर के मशहूर कॉफी प्वाइंट का आनंद लिया और सुबह-सुबह वापसी के लिए अपने घर की ओर रवाना हुए। इसी दौरान बालको मुख्य मार्ग पर ड्राइवर का कार से नियंत्रण हट गया। देखते ही देखते वाहन सड़क से फिसलते हुए गहरी खाई में जा गिरा।


चार लोग थे सवार, सभी सुरक्षित:


हादसे के समय कार में कुल चार लोग सवार थे। दुर्घटना इतनी खतरनाक थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत यह रही कि सभी यात्री बाल-बाल बच गए। किसी को गंभीर चोट नहीं आई, हालांकि हल्की-फुल्की खरोंचें और चोटें आईं।


ग्रामीणों ने किया बचाव कार्य:


घटना की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण और सुबह-सुबह टहलने निकले राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने मिलकर कार में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। इसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस प्रशासन और एंबुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दल और स्वास्थ्यकर्मी मौके पर पहुंचे। यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर लाया गया और उनकी स्वास्थ्य जांच कराई गई।