जशपुर, 18 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। रायपुर से अंबिकापुर जा रही यात्री बस गुरुवार सुबह जशपुर जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के टांगरगांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में 40 वर्षीय इग्नोसिया मिंज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार यात्री घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार राजधानी बस फरसाबहार से कांसाबेल की ओर जा रही थी। तेज रफ्तार के कारण चालक बस पर काबू नहीं रख पाया और वाहन सड़क किनारे पलट गया। सूचना पर कांसाबेल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। हादसे के चलते सड़क पर लंबा जाम लग गया।