रायपुर, 14 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग के 700 रिक्त पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी है। वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार 625 सहायक प्राध्यापक, 25 क्रीड़ा अधिकारी और 50 ग्रंथपाल पदों पर नियुक्ति होगी।
सरकार का मानना है कि इस कदम से शासकीय महाविद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी, खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा और पुस्तकालयों का संचालन बेहतर होगा।
सीएम साय ने कहा कि यह निर्णय युवाओं को रोजगार देने और उच्च शिक्षा संस्थानों को सशक्त बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने इसे राज्य की शिक्षा प्रणाली को नई मजबूती देने वाला फैसला बताया।
प्रदेश सरकार पिछले 21 महीनों में कई विभागों में भर्ती कर चुकी है और आगे भी बड़े पैमाने पर नियुक्तियां करने का लक्ष्य रखती है।