कनौजिया राठौर समाज के विकास को नई दिशा देने नव चेतना समिति व राठौर विकास फाउंडेशन की संयुक्त बैठक संपन्न

 




कोरबा, 11सितम्बर (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)।कनौजिया राठौर नव चेतना समिति एवं राठौर विकास फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में  बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक कोरबा जिले के खरमोरा स्थित कनौजिया राठौर सामुदायिक भवन में संपन्न हुई।



बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राठौर विकास फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण राठौर, संभाग आयुक्त दुर्ग, तथा फाउंडेशन के सचिव राकेश राठौर सहित योगेश राठौर, चेतन राठौर, हरीश राठौर उपस्थित रहे। इसके अलावा नव चेतना समिति के संरक्षक गोविंद राठौर, अध्यक्ष विजय कुमार राठौर, सचिव परमानंद राठौर, साथ ही राजेश राठौर, अशोक राठौर, गोपाल, अमरजीत, दिनेश राठौर, संजय, योगेंद्र सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य सदस्य भी इस आयोजन में शामिल हुए।



बैठक का संचालन तुमेश्वर राठौर ने किया। इस अवसर पर समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।


बैठक में शासकीय योजनाओं की जानकारी, रोजगार से संबंधित अवसरों, कैरियर काउंसलिंग, सामुदायिक व्यवसाय, विवाह संबंधित विषयों पर विशेष सेमिनार आयोजित करने का प्रस्ताव रखा गया। इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार करते हुए नव चेतना समिति ने पूरे जिम्मेदारी के साथ इसके क्रियान्वयन का आश्वासन दिया।


इस बैठक के माध्यम से समाज के युवाओं और सदस्यों को नई दिशा प्रदान करने के लिए योजनाओं का निर्माण किया गया। सभी अतिथियों ने समाज के उत्थान के लिए आपसी सहयोग और संगठन की महत्ता पर जोर दिया।


कार्यक्रम में मौजूद सभी सदस्य समाजहित में किए जाने वाले कार्यों को लेकर उत्साहित नजर आए और भविष्य में समाज को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया।