कोरबा,10 सितम्बर (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम रलिया में मंगलवार को हुई दोहरे हत्याकांड की घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। आरोपी सीएएफ (छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल) जवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इसके बावजूद ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा और सरकारी मदद दी जाए।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी जवान ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी चचेरी साली और चचेरे ससुर को गोली मार दी थी। घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई थी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित करने का प्रयास किया।
ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी पर्याप्त नहीं है, मृतकों के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है, इसलिए उन्हें उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी जैसी मदद दी जानी चाहिए। प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर जाम खत्म करने की कोशिश की, लेकिन अभी तक चक्काजाम खत्म नहीं हुआ हैं ।