Breaking news, कोरबा 10 सितम्बर (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। जिले के हरदी बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भिलाई बाजार में सोमवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई। बताया जा रहा है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान ने पारिवारिक विवाद के चलते गुस्से में आकर दो लोगों को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और लोग दहशत में आ गए।
मौके पर तुरंत हरदी बाजार थाना पुलिस पहुंची और हालात पर काबू पाया। वहीं, आरोपी जवान को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना के बाद मचा हड़कंप, इलाके में तनाव लेकिन स्थिति नियंत्रण में जैसे ही घटना की खबर आसपास के गांवों और बाजारों में फैली, लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है। इलाके में तनाव जरूर है लेकिन स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी जवान से कड़ी पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपी जवान पर हत्या का मामला दर्ज:
पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।