कोरबा, 19 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। पानी की आवक में कमी के चलते मिनीमाता बांगो बांध में शुक्रवार 19 सितंबर 2025 को दोपहर 12 बजे सभी गेट पूरी तरह बंद कर दिए गए।
बांध प्रबंधन के अनुसार वर्तमान में बांध में पानी की आवक 8351 क्यूसेक दर्ज की गई है। वहीं जलविद्युत संयंत्र की तीनों इकाइयाँ पूरी क्षमता से संचालित हो रही हैं, जिनसे 9000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इस प्रकार बांध से कुल डिस्चार्ज 9000 क्यूसेक है।
बांध का वर्तमान जलस्तर 358.11 मीटर तथा जलभराव 90.77 प्रतिशत है।
धर्मेन्द्र निखरा कार्यपालन अभियंता, ने मिनीमाता बांगो बांध ने जानकारी दी कि पानी की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।