कोरबा, 21 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत शनिवार को ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन से प्रेरित लघु फिल्म "चलो जीते हैं" का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर वाणिज्य एवं उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम वाणिज्य कर (आबकारी) तथा श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी, पूर्व गृह मंत्री श्री ननकीराम कंवर, महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी और नागरिक उपस्थित रहे।
यह लघु फिल्म प्रधानमंत्री मोदी के बचपन की एक सच्ची घटना पर आधारित है, जो यह संदेश देती है कि सेवा और परोपकार ही जीवन का सबसे बड़ा धर्म है। फिल्म में दर्शाया गया है कि नन्हे नरेंद्र अपने साथियों और समाज के लिए जीने की सोच रखते थे—जो आज भी उनके प्रधानमंत्री पद की कार्यशैली में झलकता है।
फिल्म की कहानी एक छोटे से बालक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कठिन परिस्थितियों के बावजूद दूसरों की मदद करना अपना ध्येय मानता है। इसमें दिखाया गया है कि बाल नरेंद्र न सिर्फ संघर्षों का सामना करते हैं, बल्कि अपने साथी विद्यार्थियों का भी सहारा बनते हैं।
सीमित संसाधनों में बनी यह प्रेरणादायक फिल्म दर्शकों को बताती है कि किस तरह बचपन के संस्कार और निस्वार्थ सेवा की भावना किसी व्यक्ति को महान बना सकती है। "चलो जीते हैं" किसी व्यावसायिक फिल्म की तरह नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के जीवन मूल्यों पर आधारित एक जीवंत और प्रेरणादायक कथा है, जिसे हर नागरिक को अवश्य देखना चाहिए।