कोरबा, 26 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। कटघोरा थाना क्षेत्र के कारखाना एरिया में गुरुवार को रफ्तार ने फिर कहर बरपाया। मारुति ऑल्टो के-10 कार ने एक बाइक सवार युवक को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह उछलकर सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि तेज रफ्तार से आ रही कार अचानक सामने से गुजर रही बाइक से टकराती है। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। कार में महिला समेत तीन लोग सवार थे, जिन्हें हल्की चोटें आईं, जबकि बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल को अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे सिम्स, बिलासपुर रेफर कर दिया।
घायल युवक की पहचान मोहनपुर निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। वहीं, स्थानीय लोगों ने इस मार्ग पर लगातार बढ़ते हादसों को देखते हुए स्पीड ब्रेकर और कड़ी निगरानी की मांग की है।