नवरात्र से पहले कवर्धा में तनाव: पंडाल स्थापना को लेकर दो पक्ष आमने-सामने, पुलिस बल तैनात

 



 कवर्धा, 21 सितम्बर  2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)।जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के कामठी गांव में नवरात्रि की तैयारियों के बीच तनाव की स्थिति बन गई। गांव में दुर्गा पंडाल स्थापना को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया।


जानकारी के अनुसार, एक पक्ष द्वारा लगाए गए पंडाल को गोंडवाना समाज के लोगों ने हटाने की कोशिश की, जिससे दोनों ओर से कहासुनी शुरू हुई और विवाद बढ़ गया। मामला गंभीर होता देख पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। झड़प में एक गर्भवती महिला आरक्षक घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद एसडीओपी के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। फिलहाल गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।


प्रशासन ने मंदिर परिसर का ताला खुलवाकर दुर्गा प्रतिमा की स्थापना करवाई। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों से बातचीत की और लोगों को समझाकर स्थिति शांत की। हालांकि एहतियातन पूरे गांव में पुलिस निगरानी जारी है।