तनेरा गांव: अकेले विचरण कर रहे हाथी ने ग्रामीण पर किया हमला, ग्रामीण गंभीर रूप से घायल

 




कोरबा, 19 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। जिले के कटघोरा ब्लॉक के वन मंडल अंतर्गत पसान रेंज के ग्राम तनेरा (जलके) सर्किल में शुक्रवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब 4 बजे पटेल पारा निवासी शिवराम पिता धन सिंह दिशा मैदान के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान अचानक उनका सामना एक लोनर (अकेले विचरण करने वाले) हाथी से हो गया।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथी को देखकर शिवराम ने भागने की कोशिश की, लेकिन जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया। उसने अपनी सूंड से शिवराम को पटक दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही परिक्षेत्र सहायक अधिकारी अयोध्या प्रसाद सोनी, वनरक्षक सुरेश कुमार यादव और गजराज दल की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घायल को प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद नजदीकी अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज जारी है।


ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से गांव और आसपास के इलाकों में हाथियों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है। कभी हाथियों का झुंड तो कभी लोनर हाथी देर रात और सुबह-सुबह गांवों में घूमते देखे जा रहे हैं। हाथियों की चिंघाड़ और बढ़ती हलचल से लोग दहशत में हैं। साथ ही, खेतों और मवेशियों को भी नुकसान का खतरा बना हुआ है।


घटना के बाद वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और सुबह-शाम अकेले बाहर न निकलने की सलाह दी है। परिक्षेत्र सहायक अधिकारी अयोध्या प्रसाद सोनी ने बताया कि गजराज दल हाथी की गतिविधियों पर लगातार नजर रखे हुए है और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए नियमित गश्त की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में हाथियों की मौजूदगी की जानकारी समय-समय पर साझा की जा रही है ताकि लोग सावधान रह सकें।


ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों के बार-बार गांव में प्रवेश से उनकी दिनचर्या प्रभावित हो रही है। लोग भयभीत हैं और प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं। वहीं वन विभाग का कहना है कि हाथियों की गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है।