उरगा थाना क्षेत्र में उपद्रवियों का कहर – ग्राम तिलकेजा में आधी रात को तीन वाहन आग के हवाले

 



कोरबा, 26 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिलकेजा में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात अज्ञात उपद्रवियों ने गांव में दहशत फैलाने वाली वारदात को अंजाम दिया। देर रात करीब 2 बजे शरारती तत्वों ने एक इक्को वाहन और दो मोटरसाइकिलों को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया।

कुछ ही मिनटों में आग इतनी भड़क उठी कि तीनों वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गए। लपटें और धुआं देखकर ग्रामीण नींद से जाग उठे और मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक सब कुछ खाक हो चुका था।

वाहन मालिक नरेंद्र उरांव (हरवंश) का कहना है कि इस घटना से उनका लाखों का नुकसान हुआ है। उनका आरोप है कि यह सिर्फ साधारण घटना नहीं, बल्कि गांव में खौफ का माहौल बनाने की एक सोची-समझी साजिश हो सकती है।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और उपद्रवियों की तलाश जारी है।