छत्तीसगढ़ में कैंसर उपचार का नया आयाम: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने बीएमसी में तीसरे वार्षिक कैंसर कॉन्क्लेव का किया शुभारंभ

 




रायपुर, 19 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। नया रायपुर स्थित बालको मेडिकल सेंटर (बीएमसी) ने कैंसर उपचार के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए तीसरे वार्षिक छत्तीसगढ़ कैंसर कॉन्क्लेव 2025 की शुरुआत की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री माननीय श्री श्याम बिहारी जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।


कॉन्क्लेव की खासियत रही सिर एवं गर्दन कैंसर की जटिल सर्जरी का लाइव डेमोन्स्ट्रेशन, जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कैंसर विशेषज्ञों ने भाग लिया। इस कार्यशाला का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. अनिल डी’क्रूज़ (अपोलो हॉस्पिटल्स) और डॉ. गौरी पंतवैद्य (टाटा मेमोरियल सेंटर, मुंबई) ने किया। देशभर से आए कैंसर सर्जनों ने भी अपने अनुभव साझा कर युवा चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया।


डॉ. अनिल डी’क्रूज़ ने बताया कि पिछले 30 वर्षों में थायरॉइड कैंसर के मामलों में तीन गुना वृद्धि हुई है। सही सर्जरी से यह 99% तक ठीक किया जा सकता है, लेकिन प्रशिक्षित सर्जन का अनुभव न होने पर गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं। उन्होंने बीएमसी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मंच युवा सर्जनों को तकनीकी दक्षता हासिल करने का अवसर देते हैं।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि सात देशों और भारत के विभिन्न हिस्सों से आए विशेषज्ञों की उपस्थिति से यह स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ अब उन्नत चिकित्सा चर्चा और शोध का केंद्र बन रहा है।



बीएमसी के वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. दिवाकर पांडे ने बताया कि कैंसर उपचार केवल ट्यूमर हटाने तक सीमित नहीं है, बल्कि मरीज की चेहरे की संरचना, बोलने-खाने और सांस लेने की क्षमता को बहाल करना भी उतना ही आवश्यक है। वहीं चिकित्सा निदेशक डॉ. भावना सिरोही ने कहा कि कैंसर केयर का मानकीकरण ज़रूरी है ताकि छोटे राज्यों और शहरों में भी मरीजों को महानगरों जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएँ मिल सकें।


कॉन्क्लेव में देशभर से आए 150 से अधिक सर्जनों और चिकित्सकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में मल्टीडिसिप्लिनरी मैनेजमेंट पर शैक्षणिक व्याख्यान और पैनल चर्चा आयोजित हुई, जहां विशेषज्ञों ने कैंसर उपचार की नवीनतम तकनीकों और चुनौतियों पर विचार साझा किए।