रायपुर, 22 सितम्बर 2025(नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। राजधानी रायपुर में स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट जाने वाले एक्सप्रेस-वे पर रविवार को दर्जनों लावारिस ट्रॉली बैग मिलने से हड़कंप मच गया। सभी बैग नए बताए जा रहे हैं, जिन्हें ब्लेड से काटा गया है।
सूत्रों के अनुसार, इन बैगों के अंदर नशे की तस्करी (ड्रग्स, गांजा) या फिर भारी मात्रा में कैश की सप्लाई होने की आशंका जताई जा रही है। घटना स्थल की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल डॉग स्क्वाड और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर जांच शुरू कर दी है।
जिस स्थान पर बैग फेंके गए, वहां कोई सीसीटीवी कैमरा भी मौजूद नहीं है। पुलिस को शक है कि इस पूरी वारदात के पीछे किसी संगठित तस्कर गिरोह का हाथ हो सकता है।
फिलहाल जांच जारी है और पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।