“जीएसटी रिफॉर्म्स बने आम जनता के लिए नवरात्रि का तोहफ़ा : मंत्री लखनलाल देवांगन”

 





कोरबा, 21 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। प्रदेश के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने श्री अग्रसेन जयंती और शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस बार के त्यौहार लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लेकर आएंगे। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं, किसानों, कारोबारियों और आम परिवारों को राहत देने वाला जीएसटी रिफॉर्म 22 सितम्बर से, यानी शारदीय नवरात्रि के पहले दिन से लागू हो रहा है। इसी दिन से “जीएसटी बचत उत्सव” की शुरुआत होगी।

मंत्री देवांगन ने कहा कि नई जीएसटी दरें व्यापार को गति देंगी। सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भी बड़ा निर्णय लिया है—व्यक्तिगत जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर लगने वाला जीएसटी पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। साथ ही दवाइयों, ऑक्सीजन और जांच किट पर टैक्स घटाकर इलाज को सस्ता बनाया गया है।

वाहन खरीदी पर भी राहत दी गई है। पहले कार और बाइक पर 28% जीएसटी देना पड़ता था, अब इसे घटाकर 18% कर दिया गया है। यानी 10% की सीधी कटौती। इससे न सिर्फ गाड़ी खरीदना आसान होगा, बल्कि ऑटोमोबाइल सेक्टर को नई ऊर्जा मिलेगी, उत्पादन बढ़ेगा और रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

मंत्री ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देशवासियों के लिए नवरात्रि और दीपावली का उपहार बताते हुए कहा कि अब जीएसटी में केवल दो ही स्लैब रहेंगे—5% और 18%। 12% और 28% स्लैब को समाप्त कर दिया गया है। इस फैसले से आम उपभोक्ता को बड़ी राहत मिलेगी और हर क्षेत्र—रसोई से लेकर कृषि, मकान निर्माण से लेकर उद्योग एवं इंफ्रास्ट्रक्चर तक—सकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा।

देवांगन ने कहा कि एक सामान्य गृहस्थ परिवार को अब घरेलू खर्चों में सीधी बचत मिलेगी। दूध, दही, पनीर, शैम्पू, टूथपेस्ट, साबुन, साइकिल और बच्चों से जुड़े सामान पर केवल 5% या शून्य टैक्स लगेगा। इससे न केवल रोजमर्रा के खर्च घटेंगे बल्कि उपभोक्ता की क्रय क्षमता भी बढ़ेगी। जब लोग अधिक खरीदेंगे तो बाजार में मांग बढ़ेगी, उत्पादन तेज़ होगा और उद्योगों के साथ आम उपभोक्ता को भी सीधा लाभ मिलेगा।