पानी की आवक में कमी, मिनीमाता बांगो बांध से डिस्चार्ज घटाया गया

 



कोरबा, 18 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। मिनीमाता बांगो बांध के कार्यपालन अभियंता धर्मेन्द्र निखरा ने बताया  पानी की आवक में कमी दर्ज की गई है। इसके चलते आज गुरुवार, 18 सितंबर 2025 को दोपहर 3:00 बजे जलस्तर 358.18 मीटर पर पहुँच गया।


बांध प्रबंधन ने डिस्चार्ज नियंत्रित करने के लिए गेटों की ऊँचाई में बदलाव किया। गेट क्रमांक 8 और 4, जो पहले 0.50–0.50 मीटर खुले थे, उन्हें घटाकर 0.30–0.30 मीटर किया गया। वहीं गेट क्रमांक 6, जो 1.00 मीटर खुला था, उसे घटाकर 0.80 मीटर किया गया।


इस कार्रवाई के बाद रेडियल गेटों से निकलने वाला पानी 11,837 क्यूसेक से घटकर 8,277 क्यूसेक रह गया। वर्तमान में गेट क्रमांक 4, 6 और 8 खुले हैं। साथ ही, जलविद्युत संयंत्रों की तीन इकाइयाँ पूरी क्षमता से संचालित हो रही हैं और उनसे 9,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।


इस तरह दोपहर 3:00 बजे बांध से कुल डिस्चार्ज 17,277 क्यूसेक दर्ज किया गया। बांध प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि पानी की आवक में और कमी होने पर आवश्यकतानुसार गेटों से डिस्चार्ज कम किया जाएगा।