Breaking: रायपुर-बिलासपुर में ईडी की बड़ी कार्रवाई, बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश

 



ED Raid, 26 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़):  रायपुर और बिलासपुर में आज सुबह से ही ईडी (ED) की दबिश की खबर सामने आई है। रायपुर के जवाहर मार्केट स्थित रहेजा ग्रुप के संचालक संजय रहेजा के घर और ऑफिस पर ईडी की टीम ने छापा मारा है। सुबह से ही अधिकारी यहां जांच में जुटे हुए हैं।

इधर, न्यायधानी बिलासपुर में भी ईडी की कार्रवाई जारी है। जानकारी के मुताबिक, ईडी ने मीनाक्षी सेल्स और सुल्तानिया ग्रुप के ठिकानों पर दबिश दी है। क्रांति नगर इलाके में दो गाड़ियों के काफिले के साथ ईडी की टीम ने छापा मारा और वहां भी जांच शुरू कर दी है।

रायपुर और बिलासपुर, दोनों ही जगहों पर कारोबारी ठिकानों में ईडी की कार्रवाई को लेकर हलचल तेज हो गई है।