रायपुर, 27 अक्टूबर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब 31 अक्टूबर की बजाय 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और नवा रायपुर के दौरे पर आएंगे। प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम जारी कर दिए गए हैं, जिनके अनुसार वे रायपुर में दिनभर लगातार पांच कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जिनके बीच लंच ब्रेक का भी समय नहीं रखा गया है।
प्रधानमंत्री का संभावित कार्यक्रम:
प्रधानमंत्री मोदी 1 नवंबर की सुबह 7:35 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से भारतीय वायुसेना के बी-777 विमान से रवाना होंगे और सुबह 9:40 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वे सड़क मार्ग से सुबह 10 बजे श्री सत्य साई संजीवनी बाल हृदय अस्पताल, नवा रायपुर पहुंचेंगे।
यहां वे ‘दिल की बात’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और हृदय रोग से उबरे 250 बच्चों से मुलाकात करेंगे। लगभग 10:35 बजे प्रधानमंत्री अस्पताल से रवाना होकर ब्रह्मकुमारी भवन, नवा रायपुर जाएंगे, जहां वे ‘शांति शिखर’ भवन का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम 11:30 बजे तक चलेगा।
अटल जी की प्रतिमा का अनावरण:
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी 11:35 बजे नवा रायपुर विधानसभा परिसर पहुंचेंगे, जहां वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद वे कुछ समय के लिए नए विधानसभा भवन में रुकेंगे और फिर राज्य स्थापना दिवस समारोह एवं विकास परियोजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था सख्त:
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर राज्य पुलिस, एसपीजी और जिला प्रशासन ने सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। नवा रायपुर के सभी मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, साथ ही ट्रैफिक रूट डायवर्जन की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है।
