मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष स्वर्गीय श्री बनवारी लाल अग्रवाल को दी श्रद्धांजलि

 

कोरबा के अग्रसेन भवन में पगड़ी रस्म कार्यक्रम में हुए शामिल, कहा उनका जीवन जनसेवा और सादगी का प्रतीक रहा..

कोरबा, 27 अक्टूबर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज कोरबा पहुंचे, जहाँ उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष स्वर्गीय श्री बनवारी लाल अग्रवाल की पगड़ी रस्म में शामिल होकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री श्री साय ने अग्रसेन भवन में स्वर्गीय अग्रवाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पा अग्रवाल सहित परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा “स्वर्गीय बनवारी लाल अग्रवाल का जीवन जनसेवा और समर्पण का प्रतीक था। उन्होंने सदैव कोरबा के विकास और जनता की भलाई के लिए कार्य किया। उनकी सादगी, विनम्रता और सामाजिक संवेदनशीलता सदैव प्रेरणास्रोत रहेगी।”

कार्यक्रम में प्रदेश संगठन महामंत्री श्री पवन साय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, विधायक श्री प्रेमचंद पटेल, वरिष्ठ नेता श्री धरमलाल कौशिक, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी, प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती हर्षिता पांडेय, प्रदेश मंत्री सुश्री रितु चौरसिया, महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, पूर्व महापौर श्री जोगेश लांबा, कलेक्टर श्री अजीत वसंत तथा पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

पगड़ी रस्म में जिलेभर से आए भाजपा कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराते हुए स्व. अग्रवाल के प्रति अपने सम्मान और स्नेह का भाव व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान वातावरण भावुक हो उठा। सभी ने स्वर्गीय अग्रवाल के आदर्शों और जनसेवा की भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। स्व. अग्रवाल का निधन 15 अक्टूबर 2025 को हुआ था। वे भाजपा संगठन के प्रमुख मार्गदर्शक और समाज सेवा के प्रतीक रूप में हमेशा याद किए जाएंगे।