टीआई के आदेश की अवहेलना, एएसआई के इतने बिगड़े बोल- कहा घसीट कर थाने ले जाऊंगा

 


कोरबा, 22 अक्टूबर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। शहर के एक थाना क्षेत्र में पदस्थ एएसआई के अनुचित व्यवहार ने विवाद को इतना बढ़ा दिया कि थाना घेराव की नौबत आ गई। हालांकि, वरिष्ठ अधिकारियों की मध्यस्थता से मामला शांत कराया गया और थाना प्रभारी ने शिकायतकर्ता युवक को निष्पक्ष जांच व न्याय का भरोसा दिलाया।

मामला पति-पत्नी के आपसी विवाद से जुड़ा है। दोनों के बीच तलाक का प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। इसी दौरान, महिला द्वारा अपने कुछ परिचितों के माध्यम से पूर्व पति से धन की मांग और कथित दबाव बनाए जाने की शिकायत सामने आई है। जानकारी के अनुसार, धनतेरस के दिन भी महिला ने पूर्व पति से रुपए की मांग की, जबकि युवक न्यायालय के आदेशानुसार नियमित रूप से भरण-पोषण राशि दे रहा है। बावजूद इसके, महिला ने दो-तीन बार पुलिस में शिकायतें दर्ज कराई हैं।

महिला संबंधी प्रकरण होने के कारण पुलिस ने शिकायतों को प्राथमिकता दी, जिससे पूर्व पति को बार-बार पूछताछ और जांच के नाम पर परेशान होना पड़ रहा था। जब युवक की ओर से इस बाबत कुछ वरिष्ठ सामाजिक प्रतिनिधियों ने थाना प्रभारी से चर्चा की, तो टीआई ने मामले की सच्चाई जानने के बाद स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना ठोस आधार किसी भी तरह की कार्रवाई न की जाए।

हालांकि, इसके बावजूद संबंधित एएसआई ने थाना प्रभारी के निर्देशों की अवहेलना करते हुए अपने आरक्षकों के साथ युवक के घर पहुंचकर उससे अभद्र व्यवहार किया। युवक ने जब टीआई से हुई बातचीत का हवाला दिया, तो एएसआई तमतमा उठा और कहा टीआई से बात कर लिए हो तो क्या हुआ, मुझसे बात नहीं करोगे क्या? यहीं से घसीटकर थाना ले जाऊंगा।

यह सुनकर युवक और उसके परिजन स्तब्ध रह गए। उन्होंने तुरंत अपने वरिष्ठ परिचितों को सूचना दी, जिसके बाद 40 से 50 लोग थाना पहुंचने की तैयारी में जुट गए। हालांकि, वरिष्ठ अधिकारी समय रहते थाना पहुंचे और टीआई से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। थाना प्रभारी ने अपने कक्ष में संबंधित एएसआई और आरक्षकों को बुलाकर फटकार लगाई और कहा मेरे आदेश की अवहेलना की हिम्मत कैसे हुई? अगर ऐसा ही करना है तो मेरी कुर्सी पर तुम लोग बैठ जाओ थाना प्रभारी ने युवक को आश्वासन दिया कि अब उसे बेवजह परेशान नहीं किया जाएगा और निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक की पूर्व पत्नी ने दूसरी शादी भी की थी, जो अब टूट चुकी है। इसके बाद वह फिर से अपने पहले पति को परेशान कर रही है। युवक ने आज की घटना के बाद थाना प्रभारी को पूर्व पत्नी के विरुद्ध लिखित शिकायत सौंपी है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या थाना प्रभारी के हस्तक्षेप के बाद युवक को राहत मिलेगी या फिर पूर्व पत्नी द्वारा की जा रही ब्लैकमेलिंग और उत्पीड़न की यह श्रृंखला आगे भी जारी रहेगी।