KORBA BREAKING: बंदूक की नोक पर ट्रांसपोर्टर से वसूली, जान से मारने की धमकी, कहा अकेला मिला तो "जान से मार दूंगा"

 


कोरबा, 24 अक्टूबर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। पहले से गैरजमानती मामले में फरार चल रहा अंचल अग्रवाल उर्फ जिनी अग्रवाल एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार उस पर अपने साथी दीपक शर्मा के साथ मिलकर ट्रांसपोर्टर से आधी रात को भयादोहन करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है।

प्रार्थी आयुष कुमार सिंह (25 वर्ष), निवासी फेस-01, एलआईजी-18, आरपी नगर, जो ट्रांसपोर्टिंग का कार्य करता है, ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 22 अक्टूबर की रात करीब 12 से 1 बजे के बीच वह निहारिका फेस-01 स्थित दशहरा मैदान के सामने अपने ट्रेलर में बैटरी बदलवा रहा था। तभी अंचल अग्रवाल उर्फ जिनी (निवासी पं. रविशंकर शुक्ल नगर) और दीपक शर्मा (निवासी आरपी नगर फेस-02) मौके पर पहुंचे।

दोनों ने गाली-गलौच करते हुए बंदूक को आयुष के सीने पर तान दिया और जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान उन्होंने उसकी जेब में रखे ₹1500 निकाल लिए और धमकाते हुए कहा — “ज्यादा होशियार मत बन... तेरे ट्रेलर को आग लगा दूंगा। बुलेटप्रूफ गाड़ी में नहीं घूमता है, अकेला मिला तो जान से मार दूंगा।”

घटना का पूरा दृश्य दशहरा मैदान निहारिका क्षेत्र स्थित एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जिसकी पुष्टि ट्रेलर चालक ने भी की है। मामले में सिविल लाइन रामपुर थाना में आरोपियों अंचल अग्रवाल उर्फ जिनी और दीपक शर्मा के खिलाफ धारा 294, 506(2) एवं 394 (संशोधित व वास्तविक प्रासंगिक धाराएँ) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।