कोरबा 26 अक्टूबर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक फूल सिंह राठिया ने एक बार फिर वनांचल क्षेत्रों का दौरा कर जनता के बीच अपनी सक्रियता का परिचय दिया। इस बार वे पसरखेत रेंज के अंतर्गत आने वाले मदनपुर और कोलगा के कटंगनाला गांव पहुंचे, जहां तक पहुंचने के लिए उन्हें घने जंगलों और कठिन पहाड़ी रास्तों से होते हुए करीब 5 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी पड़ी।
कटंगनाला तक पहुंचने का रास्ता बेहद दुर्गम है — पगडंडी जैसी संकरी राहों से होकर गुजरना पड़ता है, जहां किसी प्रकार की वाहन सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसके बावजूद विधायक राठिया ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनकी तकलीफों को सुना और कहा कि ऐसे क्षेत्रों तक विकास पहुंचाना ही उनका असली उद्देश्य है।
ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि यदि क्षेत्र में प्रस्तावित बांध निर्माण कार्य पूरा हो जाए, तो करीब 200 किसानों की 1600 एकड़ भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी। इससे खेती में सुधार होगा और किसानों को वर्षा आधारित खेती से मुक्ति मिलेगी। विधायक राठिया ने ग्रामीणों की बातें गंभीरता से सुनीं और भरोसा दिलाया कि बांध निर्माण को लेकर प्रशासनिक स्तर पर शीघ्र पहल की जाएगी। उन्होंने कहा कि वे अधिकारियों को इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश देने का अनुरोध करेंगे।
विधायक राठिया ने कहा:
मैं लगातार अपने क्षेत्र के सबसे दूरस्थ और वनांचल इलाकों का दौरा करता हूं ताकि वहां की वास्तविक स्थिति का पता चल सके। वनांचल क्षेत्रों का विकास हुए बिना पूरे क्षेत्र का विकास अधूरा है। यहां के लोगों को भी सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, पानी और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि इन क्षेत्रों तक पहुंचना आसान नहीं है, लेकिन जब जनसेवा की भावना सच्ची हो, तो कठिन रास्ते भी सरल लगने लगते हैं।
https://chat.whatsapp.com/EQyKr4r8ZZE9wqyI6SbXok?mode=wwt
विधायक के इस दौरे को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा गया। ग्रामीणों का कहना था कि चुनाव जीतने के बाद कोई नेता आज तक यहां तक नहीं पहुंचा, लेकिन फूल सिंह राठिया ने यह साबित कर दिया कि वे केवल मंचों पर नहीं, बल्कि जमीन पर उतरकर जनता की सेवा करने वाले सच्चे जनप्रतिनिधि हैं।
उनकी यह सक्रियता और जनसंपर्क अभियान वनांचल क्षेत्रों के विकास की दिशा में नई उम्मीद जगा रहा है। ग्रामीणों का विश्वास है कि अब उनके इलाके में भी विकास की रोशनी पहुंचेगी और कठिन पगडंडियों की जगह जल्द ही मजबूत सड़कों का निर्माण होगा।

