कोरबा: रेलवे ने इन्हें थमाया नोटिक, अवैध कब्जा भूमि पर, 7 दिनों में खाली करने का दिया अल्टीमेटम

 


कोरबा 26 अक्टूबर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। दुरपा रोड इंदिरा नगर (फ़ोकट पारा) क्षेत्र में शुक्रवार को रेलवे विभाग की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (रेलपथ) कार्यालय द्वारा 25 अक्टूबर 2025 को जारी नोटिस में क्षेत्र के कई निवासियों को सात दिनों के भीतर रेलवे भूमि खाली करने का निर्देश दिया गया है।

नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि संबंधित व्यक्तियों ने रेलवे की भूमि 705/12- 16 पर अवैध कब्जा कर मकान निर्माण किया है। यदि निर्धारित अवधि में कब्जा नहीं हटाया गया, तो रेलवे प्रशासन स्वयं बलपूर्वक कार्रवाई करते हुए निर्माण को ध्वस्त करेगा तथा संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।

सूत्रों के अनुसार, रेलवे इस भूमि पर नया निर्माण कार्य प्रारंभ करने जा रहा है, जिसके लिए उक्त क्षेत्र को खाली कराना आवश्यक बताया जा रहा है। नोटिस की प्रतिलिपि सहायक मंडल अभियंता/चांपा, रेल सुरक्षा बल/कोरबा और थाना प्रभारी सिटी कोतवाली कोरबा को भी भेजी गई है।

वर्षों से रह रहे हैं परिवार, अब संकट में घर:

गणेश राम, महादेव दास, अरुण सिंह, दीपक कुमार सहित कई परिवारों को यह नोटिस मिला है। इनका कहना है कि वे लंबे समय से यहां मकान बनाकर रह रहे हैं और यहीं उनका जीवन-यापन चलता है। अचानक मिली नोटिस ने उनके सामने बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। रहवासियों का कहना है कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था या आर्थिक सहायता के मात्र 7 दिनों में मकान खाली करना संभव नहीं है। वे प्रशासन से राहत और पुनर्वास की मांग कर रहे हैं।