कवर्धा में अवैध संबंध के शक में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिवार के रिश्तेदार के साथ युवक लड़ा रहा था इश्क, चाचा ने उतारा मौत के घाट


कवर्धा 26 अक्टूबर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अवैध संबंध के शक में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का अपने ही चाचा के परिवार की महिला सदस्य से अवैध संबंध होने की बात सामने आई है। इसी विवाद के चलते आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया।

घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सुखताल की है। पुलिस के अनुसार, 24 अक्टूबर की देर रात गांव में युवक की हत्या की सूचना मिली थी। प्रार्थी मुकेश वर्मा ने बताया कि रात में घर के पास एक युवक खून से लथपथ हालत में पड़ा था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान विनोद साहू (27 वर्ष), निवासी ग्राम सिंघनपूरी, चौकी पोड़ी थाना बोड़ला के रूप में हुई। जांच में खुलासा हुआ कि मृतक और आरोपी के बीच अवैध संबंधों को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। गुस्से में आकर आरोपी विश्वनाथ साहू ने चाकू से हमला कर विनोद की हत्या कर दी। सूचना मिलते ही कवर्धा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।