सरगुजा/वाड्राफनगर, 26 अक्टूबर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के वाड्रफनगर से कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करने वाला वीडियो सामने आया है। बलंगी चौकी क्षेत्र में पुलिस चौकी के ठीक सामने एक एएसआई और एक आरक्षक की खुलेआम पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि दोनों पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत होकर लड़खड़ा रहे हैं। इसी दौरान कुछ स्थानीय लोग उन पर टूट पड़ते हैं और चौकी के सामने ही उनकी बेरहमी से पिटाई कर देते हैं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पूरे घटनाक्रम को मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष की मौजूदगी में हुई। बताया जा रहा है कि स्थानीय दबंगों ने नशे में धुत पुलिसकर्मियों को खदेड़-खदेड़कर पीटा।
वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। अब बड़ा सवाल यह है कि कार्रवाई किस पर होगी उन पुलिसकर्मियों पर जो ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में थे या उन लोगों पर जिन्होंने कानून को अपने हाथ में लेकर पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी।
फिलहाल पुलिस प्रशासन ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं, लेकिन यह घटना एक बार फिर छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। जब चौकी के सामने पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा पर भरोसा कैसे किया जाए?
