रायपुर वक्फ़ बोर्ड ने तीन परिवार को भेजा नोटिस, दो दिन में जवाब मांगा,जमीन को बताया अपनी संपत्ति, दूसरे पक्ष ने कहा हमारे पास वैध दस्तावेज मौजूद

 


रायपुर 25 अक्टूबर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने राजधानी रायपुर की पुरानी बस्ती में रहने वाले तीन परिवारों को नोटिस जारी करते हुए दो दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा है। बोर्ड का दावा है कि जिन मकानों में ये परिवार रह रहे हैं, वे वक्फ संपत्ति की सीमा में आते हैं।

नोटिस मिलने के बाद प्रभावित परिवारों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि उनके पास संबंधित जमीन और मकान की सरकारी रजिस्ट्री, कर रसीदें तथा अन्य वैध दस्तावेज मौजूद हैं। परिवारों का कहना है कि वे कई दशकों से उसी संपत्ति में रह रहे हैं और नियमित रूप से नगर निगम को कर अदा करते आ रहे हैं। उन्होंने वक्फ बोर्ड पर एकतरफा कार्रवाई कर विवाद को फिर से भड़काने का आरोप लगाया है।

दीवाली से ठीक एक दिन पहले नोटिस जारी होने से लोगों में आक्रोश और असंतोष फैल गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि त्योहार के मौके पर इस तरह की कार्रवाई का उद्देश्य डर और दबाव बनाना प्रतीत होता है। मामला तूल पकड़ने के बाद भाजपा नेता संदीप शर्मा ने सोशल मीडिया पर इस नोटिस को साझा करते हुए प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

वहीं, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने स्पष्ट किया कि नोटिस भेजना एक कानूनी प्रक्रिया है। उन्होंने कहा परिवार अपने वैध दस्तावेज प्रस्तुत करें। हमारा मकसद किसी को बेदखल करना नहीं है। यदि जमीन वक्फ संपत्ति है तो किराया देना होगा, और यदि दस्तावेज वैध पाए गए तो संपत्ति पर उनका अधिकार मान्य रहेगा।

डॉ. राज ने यह भी बताया कि राजस्व अभिलेख और पुराने नक्शों के अनुसार यह जमीन वक्फ संपत्ति के रूप में दर्ज है। इसी आधार पर संबंधित परिवारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।