बिश्रामपुर: मधुमक्खियों के हमले से उप सरपंच के पति बीजेपी नेता की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम

 


सूरजपुर/बिश्रामपुर 26 अक्टूबर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। मधुमक्खियों के हमले में गंभीर रूप से घायल भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. सुशांत विश्वास (45) की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्हें गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके निधन की खबर से कुमदा कॉलोनी में शोक की लहर दौड़ गई।

डॉ. सुशांत विश्वास ग्राम पंचायत गोविंदपुर की उप सरपंच शंपा विश्वास के पति थे। वे कुमदा कॉलोनी के ओल्ड डीएमक्यू क्षेत्र में सपरिवार रहते थे और मेडिकल दुकान का संचालन करते थे।

शनिवार दोपहर लगभग एक बजे वे कुमदा कॉलोनी स्थित एक अन्य मेडिकल स्टोर से दवा लेकर उपचार हेतु वीरपुर गांव जा रहे थे। इसी दौरान पुराने माइनस कॉलोनी के पास स्थित पीपल के पेड़ पर बसे मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

मौत की सूचना मिलते ही भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल सहित कई स्थानीय भाजपा नेता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। शव को चिकित्सालय की मर्च्युरी में सुरक्षित रखा गया है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद कुमदा कॉलोनी के मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।