रायपुर, 26 अक्टूबर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से प्रदेशवासियों की आस्था को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। तेलीबांधा चौक स्थित ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ की प्रतिमा के साथ अज्ञात तत्वों ने तोड़फोड़ की है। बताया जा रहा है कि प्रतिमा का सिर तोड़कर पूरी मूर्ति को उखाड़ फेंक दिया गया, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने भारी विरोध जताया और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस शर्मनाक हरकत को किसने अंजाम दिया।
बताया जा रहा है कि यह कृत्य कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा किया गया हो सकता है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ को आस्था और समृद्धि की प्रतीक देवी के रूप में पूजा जाता है। ऐसे में उनकी प्रतिमा से छेड़छाड़ को लेकर जनभावनाएं भड़क उठी हैं, और यह मामला जल्द ही बड़ा रूप ले सकता है।
