बेमेतरा में रफ्तार का कहर: बेकाबू कार ने पांच वाहनों को मारी टक्कर, तीन की मौत, कई घायल

 

बेमेतरा 27 अक्टूबर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने भीड़भाड़ वाले इलाके में एक के बाद एक पांच वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गुस्साए लोगों ने आरोपी चालक के घर के बाहर जमकर हंगामा किया। इस दौरान घर पर खड़ी कार और खिड़की-दरवाजों के शीशे तोड़ दिए गए। घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। हालांकि, आक्रोशित भीड़ और पुलिस के बीच झड़प की भी खबरें सामने आईं। पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया और इलाके में शांति व्यवस्था बहाल की।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करिएhttps://chat.whatsapp.com/EQyKr4r8ZZE9wqyI6SbXok?mode=wwt

फिलहाल पुलिस ने आरोपी व्यापारी की कार जब्त कर ली है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।