दंतेवाड़ा 27 अक्टूबर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां तैनात एक CRPF जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जवान का शव बैरक में फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही CRPF के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
मामला गीदम थाना क्षेत्र के जावंगा स्थित 231वीं बटालियन का है। मृतक जवान की पहचान जसवीर सिंह के रूप में हुई है। जवान के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बल लगातार अभियान चला रहे हैं। ऐसे में जवान की आत्महत्या की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस और CRPF अधिकारी मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।
