IG रतनलाल डांगी पर यौन शोषण के आरोप, मुख्यमंत्री ने कही निष्पक्ष जांच की बात, पीड़िता का कथित ऑडियो आया सामने

 


रायपुर/बिलासपुर 24 अक्टूबर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वरिष्ठ भापुसे अधिकारी रतनलाल डांगी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कहा है कि “चाहे वह IPS हो, IAS हो या कोई भी व्यक्ति अगर जांच में दोषी पाया जाता है, तो सख्त कार्रवाई होगी।”

2003 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति गठित की गई है। जांच का जिम्मा 2011 बैच के आईपीएस आनंद छाबड़ा (पुलिस महानिरीक्षक) और पुलिस उपमहानिरीक्षक मिलना कुर्रे को सौंपा गया है।

मुख्यमंत्री ने कही निष्पक्ष जांच की बात:

पेंड्रा में मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि सरकार किसी के साथ पक्षपात नहीं करेगी। “जांच पूरी तरह निष्पक्ष होगी और अगर कोई दोषी पाया गया, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।”


पीड़िता का कथित ऑडियो वायरल:

इस बीच, IG रतनलाल डांगी मामले में एक कथित ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो पीड़िता का है, जिसमें वह अपनी ही शिकायत को झूठा बता रही है।


एसआई की पत्नी ने लगाए थे आरोप:

मामले की शुरुआत तब हुई जब एक एसआई की पत्नी ने IG रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए। इस आरोप के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

हालांकि, रतनलाल डांगी ने डीजीपी को पत्र लिखकर आरोपों का खंडन किया है और अपनी सफाई में विस्तार से बताया है कि आरोप लगाने वाली महिला ने उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की थी। डांगी ने खुद ही मामले की जांच कराने का अनुरोध डीजीपी से किया था।