कोरबा ब्रेकिंग: बीजेपी नेता अक्षय गर्ग की धारदार हथियार से हत्या, क्षेत्र में मचा हड़कम

 


कोरबा 23 दिसम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जिसमें कारखाना मोहल्ला निवासी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और जनपद सदस्य,ठेकेदार अक्षय गर्ग पर जानलेवा हमला कर दिया गया।

प्रारंभिक तौर पर जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक, आज सुबह करीब 9-10 बजे के मध्य जब वे ग्राम केशलपुर अपनी PMGSY सड़क निर्माण की साइट पर थे तभी एक काले रंग की कार में सवार होकर पहुंचे करीब तीन लोगों ने उन पर ताबड़तोड़ हमला धारदार हथियारों से कर दिया। इस हमले में वह काफी गंभीर रूप से जख्मी हुए। उन्हें गंभीर हालत में उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल लाया जा रहा था किन्तु रास्ते में दम तोड़ दिया।

अस्पताल में चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। इस घटना से कटघोरा सहित जिले भर में सनसनी व्याप्त हो गई है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में शोक मिश्रित आक्रोश व्याप्त है। परिजन सहित शुभचिंतक और बड़ी संख्या में कटघोरावासी अस्पताल के सामने मौजूद हैं कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे हुए हैं एवं हालात पर नजर रखी जा रही है। जिला पुलिस के आला अधिकारियों की कटघोरा व घटनास्थल की ओर रवाना होने की खबर है।