KORBA: जंगल में जुआ फड़ पर छापा, 20 गिरफ्तार, थाना प्रभारी निलंबित

 


कोरबा 20 दिसम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। करतला थाना क्षेत्र के भेलवाटार जंगल में जुआ फड़ पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सायबर सेल, थाना उरगा और चौकी रजगामार की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर जुआ खेलते हुए 20 लोगों को रंगेहाथ पकड़ा। मौके से करीब 2.5 लाख रुपये नकद, 23 मोटरसाइकिल, एक कार और 35 मोबाइल फोन जब्त किए गए। इस मामले में थाना प्रभारी करतला की गंभीर लापरवाही सामने आने पर एसपी ने निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एसपी ने स्पष्ट किया कि पूर्व में दिए गए निर्देशों के बावजूद जुआ जैसी गतिविधियों पर कार्रवाई न करना कर्तव्यविमुखता और संदिग्ध कार्यशैली को दर्शाता है। निलंबन अवधि में थाना प्रभारी का मुख्यालय रक्षित केंद्र, कोरबा रहेगा।